मुख्य कार्यक्रम

सूक्ष्म बीमा ग्राम योजना

गावं को जनसंख्या के आधार पर लोगो को बीमित कर गाँव को बीमा ग्राम बनाया जाता है जिसके तहत गाँवो को विकास करने के लिए सहयोग राशि दी जाती है,

महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम

नारी शशक्तिकरण के तहत चलाई जा रही है ताकि सभी महिलाओ के पास एक हुनर हो सके और महिला आत्मनिर्भर,एवं स्वय रोजगार की ओंर बढ़ सके.

उषा प्रोजेक्ट

सरकार के द्रारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी महिलाओ के बीच पहुंचाना

स्वच्छ भारत मिशन

विभिन्न नगर निकायों में डोर-टू- डोर कचड़ा सग्रहण एवं सफाई का कार्य कि जाती है,और संस्था द्रारा विभिन्न सर्बजनिक स्थलों पर सुलभ शौचालय का निर्माण

किसान क्लब प्रोजेक्ट

सीमान्त वर्ग के किसानो को J.L.G ग्रुप के तहत बैंक से जोड़ने का कार्य किया जाता है,जिसके तहत सीमान्त वर्ग के किसानो को बैंक से ऋण दीया जा सके

प्रशिक्षण कार्यक्रम

स्वय रोजगार से लोगो को जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से चलाई जाती है,जो इस प्रकार है- व्यूटीशियन,मशरूम की खेती,लहठी निर्माण,पापड़ निर्माण,आचार निर्माण,खिलौना निर्माण, कम्पूटर, इत्यादी की प्रशिक्षण दी जाती है,

Donation Form