














संस्था परिचय
जनता संघ सामाजिक सेवा संस्थान समाज के सभी वर्गों के सामाजिक, सांस्कृतिक , नैतिक , आर्थिक , शैक्षणिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का सञ्चालन करता है | संस्था समाज में व्याप्त निरक्षरता के उन्मूलन हेतु विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन एवं मेधावी गरीब छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर उच्च शिक्षा ग्रहण करने में सहायता प्रदान करता है | संस्था समाज के लोगो को स्वस्थ बनाने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन कर लोगो को चिकित्सा एवं दवाओं को उपलब्ध करवाते है एवं विभिन्न प्रकार के रोगो से बचने के लिए जागरूकता अभियान भी चलते रहता है | महिलों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्था अनेक प्रकार के प्रशिक्षण जैसे सिलाई , ब्यूटिशन , मशरूम की खेती , पापड़ निर्माण आदि चलाये जाते है |




मुख्य कार्यक्रम

सूक्ष्म बीमा ग्राम योजना
गावं को जनसंख्या के आधार पर लोगो को बीमित कर गाँव को बीमा ग्राम बनाया जाता है जिसके तहत गाँवो को विकास करने के लिए सहयोग राशि दी जाती है,

महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम
नारी शशक्तिकरण के तहत चलाई जा रही है ताकि सभी महिलाओ के पास एक हुनर हो सके और महिला आत्मनिर्भर,एवं स्वय रोजगार की ओंर बढ़ सके.

उषा प्रोजेक्ट
सरकार के द्रारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी महिलाओ के बीच पहुंचाना

स्वच्छ भारत मिशन
विभिन्न नगर निकायों में डोर-टू- डोर कचड़ा सग्रहण एवं सफाई का कार्य कि जाती है,और संस्था द्रारा विभिन्न सर्बजनिक स्थलों पर सुलभ शौचालय का निर्माण

किसान क्लब प्रोजेक्ट
सीमान्त वर्ग के किसानो को J.L.G ग्रुप के तहत बैंक से जोड़ने का कार्य किया जाता है,जिसके तहत सीमान्त वर्ग के किसानो को बैंक से ऋण दीया जा सके

प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्वय रोजगार से लोगो को जोड़ने एवं आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से चलाई जाती है,जो इस प्रकार है- व्यूटीशियन,मशरूम की खेती,लहठी निर्माण,पापड़ निर्माण,आचार निर्माण,खिलौना निर्माण, कम्पूटर, इत्यादी की प्रशिक्षण दी जाती है,
Our Teamship
Bitcoin is a virtual currency that uses cryptographic encryption system.